.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 12 April 2016

जेबीटी को स्टेशन अलॉट, अधिकारियों को भेजी फाइल

फतेहाबाद : शिक्षा विभाग द्वारा जिले में 60 जूनियर बेसिक टीचर्स का अंतर जिला स्थानांतरण नीति के तहत तबादला किया है। सोमवार को डीईओ कार्यालय में सभी स्टेशन दे दिए गए। यह कार्य अधिकारियों, कमेटी व यूनियन की देखरेख में किया गया। बीते दिनों शिक्षा विभाग ने अंतर जिला स्थानांतरण के तहत जेबीटी शिक्षकों को अपने- अपने इलाकों के नजदीक भेजा था। 
फतेहाबाद जिले में 60 जेबीटी शिक्षक इस नीति के तहत तबादला होकर आए हैं। वहीं फतेहाबाद से 44 जेबीटी टीचर गए हैं। सोमवार को इनकी रिक्त पड़े विद्यालयों में ड्यूटी पर भेज दिया। इसके लिए अधिकारियों की कमेटी बनाई गई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, डिप्टी डीईओ दयानंद सिहाग, डीपीसी संतलाल, क्लर्क चितरंजन, संजय शामिल थे। वहीं यूनियन के सदस्य भी शामिल किये गये। जिसमें राजकीय प्राथमिक संघ के प्रधान विकास टुटेजा मौजूद थे। अधिकारियों की देखरेख में सभी शिक्षकों के कागजात जमा किये गये। जेबीटी शिक्षकों के कागजात शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के पास भेज दिये गये है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो मेवात से आये शिक्षकों की अलग - अलग विद्यालयों में डयूटी तो लगा दी है, लेकिन शिक्षा विभाग इन शिक्षकों के लिए कभी भी रुकावट खड़ी कर सकता है क्योंकि मेवात से आये जेबीटी शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने रोक लगाई थी। क्योंकि मेवात से शिक्षक तो कई आये थे, लेकिन गये नाममात्र ही थे। इस कारण शिक्षा विभाग ने मेवात आये शिक्षकों के तबादले पर विचार विमर्श की सोची। जिस पर शिक्षा विभाग ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया, लेकिन दूसरी तरफ विभाग ने इन शिक्षकों को स्टेशन अलॉट कर दिये हैं।
"तबादला होकर आये जेबीटी शिक्षकों को स्टेशन दे दिये गये है। वहीं सभी के कागजात उच्च अधिकारियों के पास भेजे गये। मेवात से आये टीचरों पर विभाग ने रोक लगाई थी, लेकिन उस पर कोई अभी निर्णय नहीं लिया गया। फिर भी मेवात से आने वाले टीचरों को स्टेशन दे दिये गये है। अगर विभाग को नया फैसला लेता है तो उसी अनुसार किया जाएगा।"-- डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी।                                                                                  dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.