** शिक्षकों की परीक्षा शिक्षकों के लिए अपमानजनक एवं प्रतिष्ठा के खिलाफ
शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की परीक्षा लेने के फैसले का हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन डटकर विरोध करेगी। एसोसिएशन ने विभाग के इस फैसले को शिक्षकों के लिए अपमानजनक एवं प्रतिष्ठा के खिलाफ करार दिया है। इसके विरोध में संयुक्त आंदोलन करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से प्रारंभिक सहमति बन गई है।
प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक व उप महासचिव राज सिंह मलिक, कोषाध्यक्ष आर्य संजय ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि शिक्षा के मौलिक अधिकार में सेवाकालीन प्रशिक्षण का तो उल्लेख है, लेकिन सेवाकालीन परीक्षा का उल्लेख नहीं है। विभाग सेवाकालीन प्रशिक्षण की बजाय परीक्षा लेकर पैसे की बर्बादी पर तुला है। विभाग के इस फैसले से प्रदेश भर के शिक्षकों में भारी रोष है तथा सड़कों पर उतरकर आर-पार के संघर्ष के लिए तैयार है। इसके विरोध में 24 मई को झज्जर में शिक्षा मंत्री के निवास पर 24 घंटे का अनशन किया जाएगा। आगामी सप्ताह में विभाग के अधिकारियों से मिलकर विरोध दर्ज करा दिया जाएगा। जरूरत पडऩे पर शिक्षा विभाग के कार्यालयों व शिक्षा बोर्ड का घेराव किया जाएगा तिथियों की घोषणा शीघ्र जारी कर दी जाएगी। dbjnd

No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.