.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 1 September 2014

लैब सहायकों का वेतन 7 फीसदी बढ़ेगा

चंडीगढ़. आईसीटी प्रयोगशालाओं में कार्यरत लैब सहायकों के वेतन में एकमुश्त 7 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की जाएगी। शिक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि लैब सहायकों को अर्ध कुशल वर्करों के समान एकमुश्त वेतनमान 6000 रुपए प्रति माह वर्क ऑर्डर आधार पर दिया जाएगा जिसमें प्रतिदिन 7 घंटे कार्य है। सभी रविवार और राजपत्रित छुट्टियां भी शामिल होंगी। इन सहायकों को साल में 12 आकस्मिक छुट्टियां मिलेंगी। महिला कर्मचारियों को तीन माह की मेटरनिटी पेड लीव और तीन माह की बिना वेतन कीz छुट्टी दी जाएगी। ईएसआई और ईपीएफ की कटौती की जाएगी। लैब सहायकों का वर्क ऑर्डर आधार पर रोजगार की अवधि फिलहाल 24 अप्रैल, 2014 होगी। सेवाओं की जरूरत के संबंध में समय-समय पर लैब सहायक के प्रदर्शन और प्राचार्य की रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की जाएगी।                                                   db 31814

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.