.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 10 November 2015

पात्रता परीक्षा में नकल पर नकेल के अभूतपूर्व प्रबंध

भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में सुरक्षा के लिहाज से गेट पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव पंकज ने बताया कि 625 में से 568 परीक्षा केंद्रों पर पेन-ओएमआर माध्यम से और 57 परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होंगे।
सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्र के गेट पर ही परीक्षार्थी की विडियोग्राफी होगी और परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अधिकारियों, संयुक्त टीमों, केंद्र अधीक्षकों व पर्यवेक्षक अमलों को प्रत्येक परीक्षार्थी की गहनता से तलाशी लेने के आदेश दिये गये हैं। किसी के भी पास मोबाइल, ब्लू टुथ या कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं होना चाहिये। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की विडियोग्राफी कराई जाएगी और बाद में जांच की जाएगी।
जांच के दौरान यदि कोई अनियमितता मिलती है तो परीक्षार्थी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर अतिरिक्त फोटो लगायें और उसे राजपत्रित अधिकारी से एटेस्टेड करायें। इसके अलावा अपने साथ एक वैध फोटो पहचान-पत्र भी लेकर आयें। परीक्षार्थी केंद्र पर एक घंटा पहले रिपोर्ट करें।
47 अफसरों पर परीक्षा की जिम्मेदारी
एचटेट परीक्षा में सुरक्षा, गोपनीयता और इसके शांतिपूर्ण आयोजन के लिये जिला प्रशासन ने 47 गेजेटिड अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
यह परीक्षा 14 व 15 नवंबर को होगी। उपायुक्त के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर कृषि उपमण्डल अधिकारी सतबीर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह, पशुपालन उप-निदेशक डॉ. जयसिंह, जिला वन अधिकारी आरके भाटिया, नरेश, जिला कल्याण अधिकारी सुमित्रा मेहत्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्ण लाल, भूमि संरक्षण अधिकारी रमेश कुमार चाहर, धर्म सिंह गिल, जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अजीत राठी, जिला रोजगार अधिकारी मंजू मान, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवतेज सिंह को नियुक्त किया है। इनके अतिरिक्त मत्स्य अधिकारी बलबीर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी रितु, जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार पूनिया, एटीपी सीताराम, जिला बाल कल्याण अधिकारी वजीर सिंह दांगी, औद्योगिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक नवीन कुमार, लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ श्याम लाल, कृष्ण कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता डीके चेरवाल, एसएल भाटी, आरके बोडवाल, एसडीओ विजय कादयान, बिजली विभाग के एसडीओ विक्रम, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ एसके मुंजाल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अमृत सिंह आर्य को परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी  सौंपी गई है।                                                                           dt 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.