*मुख्यमंत्री हुड्डा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में लिया फैसला
जेबीटी टीचरों को प्रमोशन नहीं मिलेगी। यह फैसला मंगलवार को सीएमभूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपस्थिति में हुई शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक में किया गया।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने वर्ष-2000 में लगे 3206 जेबीटी टीचरों की याचिकाओं पर हरियाणा सरकार को निर्देश दिया था कि उनको प्रमोशन दी जाए। इस मामले में अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ बैठक में जेबीटी टीचरों को हटाने या न हटाने के बारे में चर्चा हुई। बैठक में फैसला हुआ है कि चूंकि सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला गत 16 जनवरी को आ चुका है जिसमें जेबीटी टीचरों की नियुक्ति वाली सूची को फर्जी ठहराया गया है। इसलिए इन टीचरों को प्रमोशन नहीं दी जाएगी क्योंकि अब हालात बदल गए हैं। यह भी फैसला किया गया है कि हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 27 फरवरी से पहले सरकार की तरफ से आग्रह किया जाएगा कि प्रमोट करने वाले आदेश को वापस लिया जाए।
...AU
...AU
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.