स्टडी सेंटरों पर शिक्षकों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई का नुकसान झेलने वाले विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिल गई है। हरियाणा ओपन स्कूल बोर्ड ने स्टडी सेंटर में कक्षाएं नहीं लगने के कारण परेशान विद्यार्थियों को कांटेक्ट प्रोग्राम इवेल्यूशन (सीपीई) के अंक देने का फैसला किया है। यह अंक उन्हें थ्योरी में प्राप्तांक के अनुपात में दिए जाएंगे।
हरियाणा ओपन स्कूल ने वर्ष 2011 में जिला स्तर पर स्टडी सेंटर शुरू किए थे और वर्ष 2012 में इन सेंटर में सीपीई सिस्टम लागू किया गया था। इसके तहत परीक्षार्थियों को कक्षाओं में उनकी उपस्थिति, प्रदर्शन और असाइनमेंट के नंबर दिए जाने तय किए गए। ये अंक उनके कुल अंकों में जोड़े जाएंगे। अब असल मायने में विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
यह बनी समस्या :बोर्ड सूत्रों के मुताबिक जिला स्तर पर स्टडी सेंटर शुरू करने की योजना इसलिए सफल नहीं हो सकी थी, क्योंकि इस दौरान कई विषयों के शिक्षक उपलब्ध ही नहीं हो सके, जिसके चलते परीक्षार्थियों के कई विषयों की कक्षाएं नहीं लग सकी।
इस मामले विद्यार्थियों ने सेंटर हेड के माध्यम से बोर्ड को शिकायतें भी भेजी थीं।
.....DB
.....DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.