दस माह से वेतन को तरस रहे हरियाणा राजकीय कम्प्यूटर टीचर्ज और लैब असिस्टेंट मांगें न मानने पर मंगलवार को मार्च निकालते हुए यहां से विधानसभा का घेराव करने के लिए रवाना हुए।
सेक्टर-५ से शुरू हुए मार्च को रोकने में पंचकूला पुलिस के नाकाम रहने पर हाउसिंग बोर्ड चौक पर चंडीगढ़ पुलिस ने मोर्चा संभाला। घोडों पर सवार चंडीगढ़ पुलिस ने बैरीकेड लगाए प्रदर्शनकारियों को चंडीगढ़ में घुसने से रोक दिया। किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे। बॉडी प्रोटेक्टर, आंसू गैस के गोलों के अलावा मौके पर फायर ब्रिगेड व दंगा नियंत्रक वाहन भी मौजूद थे। पुलिस के रोकने पर प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। कंप्यूटर अध्यापक और लैब असिस्टेंट संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र ज्योत ने कहा कि प्रदेश के सेकेंडरी व हाई स्कूलों में तैनात कंप्यूटर अध्यापकों से 120 रुपए प्रतिदिन पर काम लिया जाता है। 10 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी, वह विरोध जारी रखेंगे। बाद में पंचकूला की एसडीएम शरणदीप बराड़ ने प्रदर्शनकारियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा विभाग के अफसरों से मिलवाया। अफसरों ने भरोसा दिया कि बजट सत्र के बाद प्रदर्शनकारियों की मांगों पर विचार किया जाएगा।
.....DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.