.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 19 January 2015

टेट गुरु देगी एचटेट के टिप्स

हिसार : महिला साक्षरता को समर्पित सामाजिक संस्था ईच वन-टीच वन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक नई पहल की है। संस्था की तरफ से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) या सीटेट की तैयारी करने वाली छात्राओं के लिए ‘टेट गुरु’ के नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन (ऐप) तैयार की है। इससे छात्राओं को इस परीक्षा की तैयारी के लिए कोई भागदौड़ या मोटी फीस खर्च नहीं करनी पड़ेगी। वे अपने मोबाइल पर ही बिना किसी खर्च के इस परीक्षा की तैयारी व अभ्यास कर सकेंगी।
संस्था के संयोजक प्यारेलाल ने बताया कि प्रदेश भर में एचटेट या सीटेट परीक्षा की तैयारी करने वाले बीएड व डीएड के चार लाख से भी अधिक प्रतिभागी हैं। इनमें से ज्यादातर लड़कियां हैं। अभी तक उन्हें इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोटी फीस खर्च करनी पड़ती है। वहीं आने-जाने व भागदौड़ में भी उनका काफी समय बर्बाद होता है। उनकी इन्हीं परेशानियों को देखते हुए ‘टेट गुरु’ के नाम से इस ऐप को तैयार कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस ऐप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। खास बात यह है कि एक बार डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को बिना किसी मोबाइल नेटवर्क से भी यूज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से एचटेट व सीटेट पेटर्न पर आधारित है, जिसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित सभी विषयों को शामिल किया गया है।                                    dt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.