भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा
बोर्ड की सेकंडरी एवं सीनियर सेकंडरी परीक्षा के मूल्यांकन के लिए बोर्ड
मुख्यालय में हाईटेक कंट्रोल रूम की स्थापना शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास
शर्मा ने की। इस अवसर पर बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड के
अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि इस
कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के 93 मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण लाइव होगा,
ताकि मूल्यांकन कार्य पारदर्शितापूर्ण, निष्पक्ष तथा सही रूप से निष्पादित
हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड की एक और नई पहल है, जोकि सराहनीय
कदम है तथा यह छात्र-हित में निर्णय लिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर
सिंह ने बताया कि सेकंडरी एवं सीनियर सेकंडरी का मूल्यांकन कार्य 20 मार्च
से प्रारंभ होगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.