** भारती कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रोहतक में पकड़ा गया दसवीं का छात्र, केस दर्ज, पूछताछ जारी
** एक मिनट की देरी कर देती प्रश्न पत्र लीक
रोहतक : भिवानी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं
ले रहा है। 11वीं का पेपर रद्द होने के बाद अब रोहतक के भारती कन्या वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा दे रहा छात्र पेपर लीक करने की तैयारी में
था। छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा कक्षा में घुसा और प्रश्न पत्र के सात पेज
के फोटो खींचकर वाट्सएप पर भेजने की तैयारी कर रहा था। हालांकि उससे पहले
ही फ्लाइंग टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपित छात्र के खिलाफ शिवाजी कॉलोनी
थाने में मामला दर्ज किया गया है। झज्जर रोड स्थित भारती कन्या वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय में 12:30 से 3:30 तक हंिदूी का पेपर चल रहा था। इसी बीच
दसवीं कक्षा का एक छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा कक्ष में घुस गया। पेपर शुरू
होते ही छात्र ने मोबाइल निकाला और एक के बाद एक प्रश्न पत्र के सात पेज
की फोटो खींच लिए। छात्र आखिरी पेज का फोटो खींच रहा था, तभी बीईओ रोहतक
वीरेंद्र मलिक अपनी टीम के साथ पहुंच गए। फ्लाइंग टीम ने छात्र को पकड़
लिया। उसके मोबाइल में प्रश्न पत्र के फोटो मिले। छात्र को परीक्षा कक्ष से
बाहर लाया गया और जनता कॉलोनी चौकी से पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया
गया। परीक्षा केंद्र अधीक्षक संजय की तरफ से आरोपित छात्र के खिलाफ मामला
दर्ज कराया गया है। पूछताछ में छात्र प्रश्न पत्र के फोटो को वाट्सएप पर
भेजने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया।आरोपित छात्र कच्ची
गढ़ी मोहल्ले का रहने वाला है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
एक मिनट की
देरी कर देती प्रश्न पत्र लीक :
फ्लाइंट टीम यदि एक मिनट की देरी से
पहुंचती तो शायद यह पेपर भी लीक हो जाता। प्रश्न पत्र में कुल आठ पेज थे,
जिसमें से सात पेज के फोटो मोबाइल में क्लिक हो चुके थे। माना यह भी जा रहा
है कि छात्र की सीट खिड़की के बिल्कुल नजदीक थी। ऐसे में खिड़की के बाहर
कोई और भी व्यक्ति हो सकता है, जो ब्लूटूथ के माध्यम से भी प्रश्न पत्र
मंगा सकता है। फिलहाल जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.