भट्टूकलां : ताऊ देवीलाल टाऊन पार्क में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ खण्ड
भट्टूकलां कार्यकारिणी की बैठक प्रधान कृष्ण जाखड़ की अध्यक्षता में
आयोजित की गई। बैठक का संचालन सचिव भगतसिंह बैनीवाल ने किया। इस दौरान खंड
में नामांकन अभियान के लिए रूपरेखा बनाई गई। किरढ़ान, सिरढ़ान, बोदीवाली,
कुकडावाली में 16 व 17 मार्च को नामांकन रैली निकाली जाएगी। जिला कार्यालय
सचिव कुरडा राम पूनिया व जिला प्रेस सचिव देसराज माचरा ने कहा कि शिक्षा
विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हुए है कि परीक्षा ड्यूटि के बीच में दो दिन
से अधिक का गेप होता है तो वह अध्यापक अपने स्कूल में ड्यूटी दें। जबकि
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अपने खुद के फरमान निकाल कर परीक्षा ड्यूटी
अध्यापक का एक दिन का गेप होन पर भी उन्हें अपने स्कूल में उपस्थित रहने का
आदेश दे रहा है। 1जोकि शिक्षा निदेशायल को सरेआम ठेगा दिखा कर अपने खुद के
मनमर्जी के नियम लागू कर रहा है। यदि किसी प्रकार का कोई नियम लागू करना
है तो शिक्षा निदेशायल के माध्यम से ही निर्देश दें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.