रोहतक सिटी रिपोर्टर : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अगले सत्र से इंग्लिश लेंग्वेज एंड
लिटरेचर सब्जेक्ट में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं। इसमें 9वीं के लिए जो
कोर्स कंटेंट रखा जाएगा, वह स्टूडेंट्स की रुचि के अनुरूप होगा। इस करिकुलम
में स्टूडेंट्स को 80 अंकों का वेटेज दिया जाएगा। जिसमें रीडिंग स्किल्स
के 20 मॉर्क्स और ग्रामर के साथ राइटिंग स्किल्स के लिए 30 मॉर्क्स होंगे।
यही नहीं, लिटरेचर टेक्स्ट बुक और सप्लीमेंट्री रीडिंग टेक्स्ट के लिए भी
30 अंक रखे जाएंगे। इस तरह का फॉर्मेट नए सत्र 2018-19 के लिए बनाया गया
है, ताकि स्टूडेंट्स का इंग्लिश लिटरेचर पढ़ने में इंटरेस्ट बढ़े। वे इस
सब्जेक्ट में रीडिंग और राइटिंग स्किल्स को सुधारने पर फोकस कर सकेंगे।
इसका कोड नंबर 184 रहेगा। यह सब्जेक्ट 10वीं के लिए शिक्षण सत्र 2019-20
में लागू होगा, फिलहाल सीबीएसई 9वीं के लिए करिकुलम में इसे प्रेजेंट
करेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.