चंडीगढ़ : अपनी जगह दूसरों को परीक्षा में बैठाने के आरोपित 439 जूनियर
बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) शिक्षकों को तगड़ा झटका लगा है। राज्य अपराध रिकॉर्ड
ब्यूरो (एससीआरबी) ने 332 जेबीटी के हस्ताक्षरों का मिलान नहीं होने सहित
अन्य कारणों का हवाला देते हुए निगेटिव रिपोर्ट दी है। वहीं, मधुबन स्थित
फारेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) और एससीआरबी ने संयुक्त रिपोर्ट में 107
जेबीटी की रिपोर्ट निगेटिव बताई है। इसके अलावा नो डेफिनेट श्रेणी के 193
जेबीटी के बारे में एफएसएल ने कोई टिप्पणी से इनकार कर दिया। शिक्षा
निदेशालय ने शनिवार को एफएसएल की रिपोर्ट अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी।
एफएसएल ने पहले ही अपनी तकनीकी जांच में मेवात कैडर के 59 व शेष राज्य के
293 टीचरों को अयोग्य करार दिया था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.