** उड़नदस्ता हर परीक्षा केंद्र पर करवाएगा पेपर की ओपनिंग, कोताही बरते वाले पर्यवेक्षकों पर रूल-8 के तहत हाेगी कार्रवाई
भिवानी : आज से शुरू होने वाली सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी व ओपन स्कूल की नकल रहित परीक्षाओं के संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जहां परीक्षार्थियों को स्कूल ड्रेस के साथ पहचान पत्र अनिवार्य किया है वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पेपर की ओपनिंग उड़नदस्ते की देख रेख में करवाया जाना सुनिश्चित किया है। इसके अतिरिक्त ड्यूटी में कोताही बरतने पर सर्विस रूल-8 के तहत कार्रवाई की जाएगी। नकल रोकने के लिए आब्जर्वरों के साथ साथ 334 उड़नदस्तों का गठन किया है।
मंगलवार काे बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह व सचिव धीरेंद्र खड़गटा परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। चेयरमैन ने कहा कि केंद्रों की मॉनिटरिंग करने के लिए बोर्ड मुख्यालय भिवानी, रोहतक, गुड़गांव, फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं तथा नियंत्रण कक्षों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। चेयरमैन ने बताया कि पहली बार केंद्र पर एक ऑब्जर्वर व दो उपकेंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
जारी किया वाट्सएप नंबर:
चेयरमैन ने बताया कि बोर्ड ने वाट्सएप नंबर 8816840349 जारी किया है। इसके अतिरिक्त एक अलग वाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया है जिसमें बोर्ड अधिकारियों के साथ साथ सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व उप जिला शिक्षा अधिकारियों को रखा गया है। इसके अतिरिक्त सभी कंट्रोल रूमों के नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि परीक्षा के दौरान किसी को भी कहीं से नकल की या बाह्य हस्तक्षेप की सूचना मिलती है तो वह दूरभाष नंबर या वाट्सएप नंबर पर जानकारी दे सकता है।
1,755 केंद्र अधीक्षक और 22,815 सुपरवाइजर नियुक्त
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाओं में 22,815 सुपरवाइजर एवं 1,755 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। 1,755 परीक्षा केंद्रों में से शैक्षिक परीक्षा में 1,382 तथा मुक्त विद्यालय की परीक्षा में 282 तथा शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय के संयुक्त 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
334 उड़नदस्ते लगाए
बोर्ड सचिव धीरेंद्र खड़गटा ने परीक्षार्थियों को परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इन्हें स्कूली परीक्षाओं की तरह ही समझे। किसी भी प्रकार का स्ट्रेस न लें व नकल से दूर रहें। परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 334 उड़नदस्ते परीक्षा केन्द्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे।
यह है परीक्षार्थियों के लिए जरूरी
परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर सत्यापित रंगीन फोटो अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त बच्चों को परीक्षा में स्कूल यूनिफॉर्म व पहचान पत्र के साथ आना होगा। किसी बच्चे के पास पहचान पत्र नहीं है तो उसके पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए। पर्यवेक्षक के कमरे में दाे से अधिक पर्ची मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई हाेगी।
यहां करें नकल की शिकायत
बोर्ड मुख्यालय भिवानी:01664-254304, 254604 व फैक्स नंबर 01664-244175 है।
फतेहाबाद : कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 01667-226230
रोहतक : दूरभाष नंबर 01262-271425
कुरुक्षेत्र : दूरभाष नंबर 01744-270530
गुड़गांव : दूरभाष नंबर 0124-2339230 है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.