रेवाड़ी: सीबीएसई की 12वीं का केमिस्ट्री का पेपर मंगलवार को परीक्षा शुरू
होने के तुरंत बाद लीक हो गया। उपायुक्त पंकज ने
बोर्ड के पंचकुला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को जानकारी दी तो बोर्ड अफसरों
ने इसे अफवाह बता दिया, लेकिन हकीकत सामने आने पर खलबली मच गई। फिलहाल पेपर
निरस्त करने का फैसला नहीं लिया गया है।
पेपर लीक होने के पीछे रेवाड़ी
के ग्रामीण क्षेत्र के एक निजी स्कूल का नाम चर्चा में है। बोर्ड के
आब्जर्वर वहां पहुंचे, पर मामला स्पष्ट नहीं हुआ। स्कूल संचालकों के अनुसार
उनके यहां प्रश्नपत्र का लिफाफा खोलने से पहले ही पेपर वायरल हो चुका था।
हालांकि स्कूल की चूक भी सामने आई। प्रश्नपत्र का पैकेट खोलते समय उस पर
डय़ूटी पर लगे शिक्षकों के हस्ताक्षर होते हैं। नियमानुसार जिन शिक्षकों की
ड्यूटी होती है, वे अलग विषय के होते हैं, लेकिन इस स्कूल में दो शिक्षक
केमेस्ट्री के थे। विशेष बात यह है कि ये शिक्षक उस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन
के हैं, जिसका दक्षिण हरियाणा में बड़ा नाम है। बोर्ड के स्थानीय आब्जर्वर
वीपी यादव को जांच सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.