झज्जर : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से संबधित शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल
कमेटी के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की गत दिवस हरियाणा निवास चंडीगढ़
शिक्षामंत्री के साथ 21 सूत्रीय मांगपत्र पर विस्तार से बातचीत हुई। बैठक
में शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, सेकेंडरी तथा प्राइमरी एजुकेशन
निदेशक सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। पंजाब के समान वेतनमान पर
शिक्षामंत्री ने माना कि यह मांग भाजपा के घोषणापत्र में मुख्य रूप से
शामिल की गई थी।
सरकार बनने के बाद तीन बार मंत्रीमंडल की बैठक में इस
पर चर्चा हो चुकी है क्योंकि यह मांग मिनिस्ट्रीयल स्टाफ व पुलिस
कर्मचारियों की है। इस पर काफी बजट लगेगा। सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर
रही है। अंतिम एक और बैठक होनी बाकी है। वायदा जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी नेता विनोद अहलावत, अतुल कुमार ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि पार्ट टाईम स्वीपर, एजुसेट चौकीदार की सेवा नियमित करना व
समान काम समान वेतनमान पर शिक्षामंत्री ने संवैधानिक रूप से स्वीकार किया
कि इन कर्मचारियों का भारी शोषण है। शिक्षामंत्री ने 21 सूत्रीय मांगपत्र
लागू करने 20 अप्रैल को चंडीगढ़ आवास पर कर्मचारियों के प्रतिनिनिधिमंडल को
वार्ता के लिए बुलाया है। कर्मचारियों ने चेताया कि अगर मांगों को लागू
नहीं किया गया तो वे 29 अप्रैल को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर
जींद में होने वाली कर्मचारी रैली में भाग लेंगे तथा शिक्षामंत्री आवास
महेंद्रगढ़ पर चल रहा अनिश्चिकाली आंदोलन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.