.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 5 October 2017

बोर्ड के नियमों का पालन करने पर परीक्षा केंद्र के ड्यूटी स्टाफ को किया रिलीव

** हरियाणा मुक्त विद्यालय की 12वीं की परीक्षा में नकल के 57 मामले दर्ज
भिवानी : हरियाणा मुक्त वि द्यालय सितंबर 2017 की सीनियर सेकंडरी की परीक्षा में बुधवार को प्रदेशभर में नकल के 57 केस दर्ज किए गए। वहीं, भिवानी के टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी-24 (बी-1) में बने परीक्षा केंद्र पर बोर्ड के नियमों का पालन करने पर कंट्रोल रूम के उड़नदस्ते ने ड्यूटी पर नियुक्त पूरे स्टॉफ को रिलीव कर दिया। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र अधीक्षक रमेश मलहान, उप-अधीक्षक श्रीकांत शर्मा, सुपरवाइजर सुमनलता, वंदना शर्मा, नफे सिंह, विजय, उमेद सिंह, हरदीप, प्रमिला) और लिपिक कमला देवी को रिलीव किया है। बुधवार को (सीटीपी/ एसटीसी/ आंशिक अंक सुधार/ पूर्ण विषय अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय) की हिंदी (कोर)/हिंदी (ऐच्छिक)/हिंदी के एवज में अंग्रेजी विशेष (कोर) की परीक्षा थी। 



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.