चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों व अधिकारियों को एक जुलाई
2017 से महंगाई भत्ते की वृद्धि दर की अदायगी नकद करने का निर्णय लिया है।
यह राशि अक्टूबर माह के वेतन के साथ नवंबर में प्रदान की जाएगी।
हरियाणा
के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर
हरियाणा सरकार ने भी संशोधित वेतनमानों पर एक जुलाई 2017 से महंगाई भत्ते
की किस्त वर्तमान 4 फीसद से बढ़ाकर 5 फीसद कर दी है। इससे सरकार पर वित्त
वर्ष 2017-18 के आठ महीनों के दौरान 86.25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार
पड़ेगा।
वित्त मंत्री के अनुसार जो कर्मचारी और अधिकारी असंशोधित वेतनमानों
पर छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे हैं, उनके लिए भी एक जुलाई 2017
से महंगाई भत्ते की किस्त वर्तमान 136 फीसद से बढ़ाकर 139 फीसद कर दी गई
है। यह वृद्घि भी कर्मचारियों/अधिकारियों को नकद दी जाएगी, जो उनको अक्टूबर
माह के वेतन के साथ मिलेगी। इससे राज्य सरकार पर वित्त वर्ष 2017-18 के
आठ महीनों के दौरान 5 करोड़ 79 लाख 54 हजार रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.