हिसार : यहां सीएवी स्कूल में चल रही ओपन बोर्ड की दस जमा दो की परीक्षा के दौरान
नकली फ्लाइंग टीम बनकर पहुंची एक युवती व दो युवकों को शहर थाना पुलिस ने
गिफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों
से पूछताछ की जा रही है कि उनका ऐसा करने का उद्देश्य क्या था।
इस बारे में सीएवी स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस को शिकायत दी है जिसमें
हांसी के युवक अनिल व संदीप व एक युवती को आरोपी बनाया गया है। पुलिस
प्रवक्ता चंद्रभान ने बताया कि परीक्षा के दौरान उक्त युवती व दो युवक
स्कूल में पहुंचे और फ्लाइंग टीम का सदस्य बताया। वह परीक्षा केंद्र में
जाकर जांच करने लगे तो उनके व्यवहार से प्रिंसिपल को शक हो गया। बाद में
उनके दस्तावेजों की जांच की गई तो वे नकली मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना
दी और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.