भिवानी : इसबार प्रदेश के हजारों छात्र
एचटेट के अॉनलाइन टेस्ट देने की सुविधा से वंचित रहेंगे। इसके अलावा
उन्हें गृह जिलों के बजाय दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए जाना होगा।
सूत्रों के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट को लेकर
कई परिवर्तन किए हैं। बोर्ड प्रशासन ने इस बार पीजीटी (कंप्यूटर बेस्ड
टेस्ट) नहीं कराने का फैसला लिया है। पिछले एचटेट में शिक्षामंत्री
रामबिलास शर्मा ने गृह जिलों में परीक्षा कराने का प्रावधान किया था। इसके
बावजूद अन्य जिलों में परीक्षा देने के लिए जाना पड़ा था। परीक्षा केंद्र को
लेकर महिलाओं दिव्यांगों को राहत देने पर भी विचार कर सकता है। बोर्ड के
सचिव धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि इस बारे में अभी फाइनल नहीं हुआ है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.