नई दिल्ली : देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों को केंद्र सरकार ने दिवाली
का बड़ा तोहफा दिया है। इन संस्थानों में काम करने वाले करीब आठ लाख से
ज्यादा शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों को अब हर महीने 22 से 28 फीसद तक
बढ़ा वेतन मिलेगा। इस बढ़ोतरी के बाद सहायक प्राध्यापकों का वेतन अब 47
हजार से बढ़कर 57,700 रुपये होगा, जबकि इन संस्थानों में पढ़ाने वाले
वरिष्ठ प्रोफेसर का वेतन 1.46 लाख से बढ़कर 1.82 लाख के करीब हो गया है।
कुलपतियों का वेतन 1.75 लाख से बढ़कर 2.25 लाख रुपये हो जाएगा। बढ़ा हुआ
वेतन एक जनवरी 2016 से मिलेगा।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को बुलाई
गई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पिछले कई सालों से केंद्रीय
विश्वविद्यालय सहित देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों और राज्य सरकार के
अधीन विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ा रहे अध्यापक और कर्मचारी अब तक
इससे वंचित थे। इसे लेकर एक कमेटी गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट के बाद यह
फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसका लाभ केंद्र सरकार के अधीन सभी
106 विश्वविद्यालय और कॉलेज के अलावा राज्य सरकार के अधीन 329
विश्वविद्यालयों को भी मिलेगा। बढ़ा हुआ यह वेतन एक जनवरी 2016 से मिलेगा।
इसके तहत अकेले केंद्रीय संस्थानों पर 9800 करोड़ का खर्च आएगा, जो केंद्र
अकेले वहन करेगा। इसके अलावा राज्यों पर पड़ने वाले भार में भी केंद्र नए
फंडिंग पैटर्न के तहत राज्यों को मदद देगा। 1जावड़ेकर ने बताया कि इस
बढ़ोतरी के बाद उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के वेतन
में 10,400 से लेकर 49,800 रुपये तक की बढ़ोतरी हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.