.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 2 December 2013

डीएड इंटर्नशिप के दौरान फेक हाजिरी लगाने वालों पर रहेगी पैनी नजर

फतेहाबाद : डीएड इंटर्नशिप के दौरान जो प्रशिक्षु अपना रिकार्ड अच्छा बनाने के लिए फेक हाजिरी लगाता हैं, अब उन प्रशिक्षुओं पर विभाग की नजर रहेगी। विभाग ने प्रशिक्षुओं की जांच- पड़ताल करने के लिए अधिकारियों की टीमें गठित कर दी हैं। डीएड के छात्रों की विभाग द्वारा स्कूलों में इंटर्नशिप लगाई जाती हैं, ताकि वे शिक्षण अभ्यास कर सकें। विभाग द्वारा डीएड की इंटर्नशिप 180 दिन की होती हैं। इंटर्नशिप के दौरान डीएड छात्रों को संबंधित स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना होता हैं। गौरतलब है कि विभाग की ओर से सितंबर माह में डीएड इंटर्नशिप लगाई जा चुकी हैं। साथ ही संबंधित स्कूल मुखिया पर भी कार्रवाई होगी। विभाग ने डीएड प्रशिक्षुओं की इंटर्नशिप के दौरान जांच के लिए टीमें गठित की हैं। जिसमें फतेहाबाद के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सदानंद वत्स, जीएसएसएस फतेहाबाद के प्राचार्य अजीत चुघ, भट्टू कलां के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागीरथ पंवार एवं खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश दहिया, भूना के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, रतिया के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलबीर सिहाग, टोहाना के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामकुमार नैन, जीजीएसएसएस जाखल मंडी के प्राचार्य हुकम चंद, जीएसएसएस दहमान के प्राचार्य राकेश कुमार, जीएसएसएस रतिया के प्राचार्य जितेंद्र पाल एवं जमालपुर शेंखा के प्राचार्य बलवान सिंह शामिल हैं।                   db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.