.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 10 January 2017

मुख्यमंत्री खुद परखेंगे संस्कृति मॉडल स्कूलों में बच्चों का ज्ञान

** कई स्थानों पर खुलेंगे नए सरकारी स्कूल, 184 का दर्जा बढ़ेगा1
** शहरी इलाकों में बहुमंजिले बनेंगे स्कूल, लिफ्ट लगेगी
चंडीगढ़ : हरियाणा के संस्कृति मॉडल स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और आधारभूत संरचना का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इन स्कूलों का दौरा करेंगे। साथ ही 184 सरकारी स्कूलों का दर्जा बढ़ाते हुए कई स्थानों पर नए स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा 50 पुराने स्कूलों के भवनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।1मुख्यमंत्री ने सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी स्कूलों की मैपिंग कराने का निर्देश देते हुए सूची 15 दिन में सौंपने को कहा है। मैपिंग में विद्यार्थियों की संख्या का ध्यान रखा जाएगा ताकि जरूरत के मुताबिक स्कूलों को अपग्रेड किया जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल भवनों की स्थिति के आकलन के लिए वार्षिक आधार पर सर्वे कराने के निर्देश दिए ताकि उनकी मरम्मत या पुनर्निर्माण कराया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सभी जिलों में मौजूद संस्कृति मॉडल स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, आधारभूत संरचना तथा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को देखने के लिए उनका दौरा करेंगे। उन्होंने शहरों और कस्बों में स्कूल भवन निर्माण के लिए अलग से नियम बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की पद्धति पर नियम बनाए जाएं। शहरी क्षेत्रों में भूमि की कमी के कारण स्कूल भवनों को बहुमंजिला बनाया जाए जिसमें विद्यार्थियों के लिए लिफ्ट की सुविधा हो।’

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.