फतेहाबाद : तीन दिन पहले हुई बारिश के बाद ठंड का कहर बढ़ गया है। सोमवार
को स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल खुले तो बच्चों को ठंड में
काफी परेशानी हुई। हालांकि दिन में अच्छी खासी धूप थी, लेकिन छांव में
जाते ही जबरदस्त ठंड महसूस होती है। न्यूनतम तापमान लगातार गिरता जा रहा
है। सोमवार को यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्शियस तक पहुंच गया। वहीं अधिकतम
तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है। संभावना है कि यह ठंड दो चार दिन में
और ज्यादा बढ़ेगी। इस ठंड से सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूली बच्चों को हो रही
है। दरअसल, सरकार ने 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक के लिए ठंड को देखते हुए
अवकाश घोषित किया था। मगर 6 जनवरी तक इतनी ठंड नहीं हुई, जितनी अब दो दिन
के भीतर हुई है। ऐसे में उम्मीद ये भी लगाई जा रही है कि सरकार सर्दियों की
छुट्टियां बढ़ा सकती है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.