हिसार : महाबीर कॉलोनी निवासी और शाहपुर गांव
स्कूल के शिक्षक वीरेंद्र से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले को
पुलिस ने सुलझा लिया है। टीचर से रंगदारी वसूली के लिए कॉल करने वाला कोई
और नहीं बल्कि उनका ही एक पुराना शिष्य मुकेश निकला। सालभर पहले स्कूल में
कम हाजिरी होने की वजह से उसे निकाल दिया था। इसी को लेकर मुकेश शिक्षक से
नाराज था।
लुदास निवासी आरोपित मुकेश ने अब गैंग बना रखा था। गैंग के
साथ मिलकर लूट और डकैती करने लगा। पुलिस ने मंगलवार को यह खुलासा आरोपित
मुकेश और उसके चार साथियों की गिरफ्तारी के बाद किया। एसपी राजेंद्र कुमार
मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने शहर से ग्रामीण क्षेत्र में जाने
वाले मार्ग पर बाइक सवारों को रोककर पिस्तौल के बल पर नकदी, मोबाइल अन्य
सामान छीनने की पांच वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ने कहा कि आरोपी मुकेश
से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि महावीर कॉलोनी निवासी वीरेंद्र शाहपुर
स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल में हिंदी के लेक्चरर हैं। लेक्चरर वीरेंद्र ने
करीब एक साल पहले उसे अनुशासनहीनता, कम हाजिरी फेल होने की वजह को लेकर
स्कूल से निष्कासित किया था। उसी दिन से वह लेक्चरर से रंजिश रखने लगा था
और हाल ही में 14 जनवरी को उसने वीरेंद्र के फोन पर अपने साथी सुनील के साथ
मिलकर कॉल की और 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। तब से पुलिस की उसके फोन
नंबर पर नजर थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.