** उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले दिनों किया था कुछ स्कूलों का दौरा, इस दौरान मिली थीं
कई गड़बड़ियां
नई
दिल्ली : दिल्ली सरकार के स्कूलों में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता एवं
अनियमितता के लिए अब स्कूल प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे। इसमें शिक्षकों व
बच्चों की उपस्थिति से लेकर सभी प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।
ऐसे मामलों में प्रिंसिपल को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कड़ी
कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले
दिनों कुछ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। कई स्कूलों में बच्चे
क्लासरूम से बाहर बरामदे में टहल रहे थे तो कहीं किसी और कार्य में व्यस्त
थे। शिक्षक भी क्लासरूम से नदारद थे। शिक्षामंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते
हुए प्रिंसिपल को क्लासरूम में शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य
करने के निर्देश दिए। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अब सरकार ने
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी(एसएमसी) के सदस्यों को लेकर निरीक्षण टीमों का गठन
किया है। ये टीमें स्कूलों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट स्कूल इंस्पेक्शन
एप्लीकेशन पर अपलोड करेंगी जिसे शिक्षामंत्री स्वयं देखेंगे। जहां-जहां
गड़बड़ी मिलेगी वहां के प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई होगी। दिल्ली में
स्कूलों के हालात ठीक नहीं हैं। पश्चिमी दिल्ली के एक स्कूल में
घुसकर बच्चे चाकुओं से गोद कर एक शिक्षक की हत्या तक कर चुके हैं।
सरकार ऐसे मामलों को प्रिंसिपल की निष्क्रियता मान रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.