सोनीपत : बोर्डपरीक्षा से सीबीएसई ने विद्यार्थियों की परेशानी को दूर करने के लिए पेपर पैटर्न सरल और सहज किया है। विद्यार्थियों
को नए पैटर्न को समझने में ज्यादा परेशानी हो इसके लिए सीबीएसई ने सैंपल
पेपर भी रिलीज कर दिए हैं। जिसमें इस बार बोर्ड ने सर्कुलर जारी करते हुए
पेपर के डिफिकल्टी लेवल का वर्गीकरण किया है। जिसमें 20 फीसदी ईजी सवाल, 60
फीसदी एवरेज और 20 फीसदी हाई डिफिकल्टी लेवल के पूछे जाएंगे। इसमें वैरी
शॉर्ट आंसर सवाल चार अंक, शॉर्ट आंसर 16 अंक, लॉन्ग आंसर-1 के सवाल 44 अंक
और लॉन्ग आंसर-2 के सवाल 36 अंक के होंगे। वैसे यहां बता दें कि सरल या औसत
पेपर का मतलब ऐसे पेपर से है, जिसे एवरेज स्टूडेंट भी सॉल्व कर पाएं। बता
दें कि 2016 में विद्यार्थी परेशान हो गए थे
अब ऐसा होगा प्रश्न पत्र
|
रिमेंबरिंग: 20अंक- फार्मूलापर आधारित सवाल जो पहले से जानते हैं। अंडरस्टेंडिंग:35 अंक- कांम्प्रिहेंशनऑफ सब्जेक्ट। एप्लीकेशन:25अंक- एब्सट्रेक्टइंफॉर्मेशन को संगठित करने वाले, और नई स्थिति में नॉलेज को एप्लाई करने वाले सवाल। हॉट्स:10 अंक- विभिन्नसूचनाओं के बीच डिफरेंसिएशन करते हुए उन्हें अलग करना, तुलनात्मकता और सूचना को वर्गीकृत करते सवाल। इवेल्यूशन:10 अंक- मानज्ञात करने संबंधी सवाल। वेरी शॉर्ट आंसर वाले सवाल अभी तक 1 अंक के आते थे, अब 2 अंक वाले शॉर्ट आंसर टाइप सवाल भी होंगे। कुल 16 अंक के सवाल मैथ्स के पेपर में वेरी शॉर्ट आंसर में होंगे। इसके अलावा 4 और 6 अंक के सवाल भी होंगे। |
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.