सीएम और रामबिलास से मिले पात्र अध्यापक
चंडीगढ़ : हरियाणा में पिछले कई सालों से नियुक्ति के लिए मारे-मारे फिर
रहे पात्र अध्यापकों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल
और शिक्षा मंत्री रामबिलास से मुलाकात की। पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के
अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात चंडीगढ़ में
और शिक्षा मंत्री से महेंद्रगढ़ में मुलाकात हुई। सभी नव चयनित जेबीटी ने
दोनों से जल्द नियुक्तियां दिए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने भरोसा
दिलाया कि सरकार उनके साथ हैा। हाईकोर्ट में सरकार ठीक ढंग से पैरवी करेगी
तथा स्टे हटते ही नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी। सीएम से मुलाकात के दौरान
हरियाणा के एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य
सचिव पीके दास, ओएसडी भूपेश्वर दयाल और मुकुल कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद
रहे। शिक्षा मंत्री ने भी जेबीटी शिक्षकों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया
है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.