निल सीट, ट्रांसफर और मेधावी
1.बहुत से निजी स्कूलों ने 134ए के तहत खाली सीटों का ब्यौरा नहीं दिया है। हालांकि शिक्षा विभाग ने 20 मार्च तक मौका दिया है।
2.जिसस्कूल में बच्चा पढ़ रहा है, उसे उसी स्कूल में इस नियम के तहत दाखिला नहीं मिलेगा बल्कि ट्रांसफर होगा।
3.शर्तहै कि दाखिले के लिए होने वाले टेस्ट में 55 फीसदी अंक पाने वाले मेधावी के श्रेणी में होंगे और दाखिले के पात्र होंगे।
पिछली बार जिन स्कूलों ने सीटें फुल बताईं, उनकी जांच को जाएंगे हाईकोर्ट : सत्यवीर हुड्डा
"पिछली साल कुछ बड़े स्कूलों ने सीटें फुल होने की बात कह कर दाखिला देने से मना कर दिया था, जिनके खिलाफ विभाग और सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। सरकार जांच कराए, नहीं तो हाईकोर्ट जाएंगे। इस बार जो स्कूल दाखिला देने से मना करेंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।"-- सत्यवीरहुड्डा, अध्यक्ष , 2 जमा 5 जन आंदोलन।
10 तक आवेदन
बीईओ ऑफिस में 20 मार्च से 10 अप्रैल तक फार्म भरे जाएंगे। जांच 12 अप्रैल को होगी उसी दिन लिस्ट लगेगी। 16 को टेस्ट। 18 को नतीजा। 20 से दाखिले लिए जा सकते हैं।
जानिये कैसे होगा आवेदन, टेस्ट और दाखिला
** दाखिले के पात्र कौन?
-जिस परिवार की आय 2 लाख से कम है। भले ही किसी भी जाति का हो।
** आवेदन फार्म कहां मिलेंगे?
-दाखिला फार्म शिक्षा विभाग की वेबसाइट डिपार्टमेंट ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन harprathmik.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
** फार्म के साथ क्या-क्या प्रमाण पत्र लगाने जरूरी हैं?
-आय का प्रमाण पत्र, रिहायश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र। आय रिहायश प्रमाणपत्र तहसील में बनता है। आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, अन्य प्रमाण पत्र जिससे माता-पिता की पहचान होती है, एक प्रमाण पत्र लगाएं।
** फार्मकहां जमा होंगे?
-बीईओ दफ्तर में 10 अप्रैल से पहले जमा कराना होगा।
** टेस्ट कहां होगा?
-टेस्ट होने संबंधी सूचना बीईओ ऑफिस से दी जाएगी।
** स्कूल दाखिला देने में आनाकानी करें?
-इसकी शिकायत तुरंत बीईओ और डीईओ आफिस में करें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.