** शिक्षा निदेशालय ने जारी किया निर्देश, प्रधानाचार्य व शिक्षक करेंगे नए बच्चों और अभिभावकों का स्वागत
नई दिल्ली : निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी इस बार
ओरिएंटेशन कार्यक्रम होंगे। स्कूलों को जानो थीम पर आधारित कार्यक्रम में
प्रधानाचार्य समेत शिक्षक नए बच्चों और उनके अभिभावकों को स्कूलों की
विशेषताओं से अवगत कराएंगे। बच्चों के कौशल के बारे में भी
जानेंगे।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी
सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। निदेशालय के एक अधिकारी ने
बताया कि स्कूलों में एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने जा रहा है।
कक्षा छह के छात्र पहली बार स्कूल में प्रवेश करेंगे। ऐसे छात्रों और उनके
अभिभावकों को स्कूलों के बारे में बताने और उनके बारे में जानने के लिए
ओरिएंटेशन कार्यक्रम होंगे। यह पहला मौका है जब सरकारी स्कूलों में निजी
स्कूलों की तर्ज पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान
स्कूल के प्रधानाचार्य समेत शिक्षक नए बच्चों का स्वागत करेंगे। अगर बच्चे
व उनके अभिभावक स्कूल का निरीक्षण करना चाहते हैं तो उनके साथ एक शिक्षक
अनिवार्य तौर पर रहेगा। सवरेदय विद्यालय के एक प्रधानाचार्य ने बताया कि
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए बैनर तैयार कर लिया गया है, शिक्षकों को भी
इसकी जानकारी दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.