सिरसा: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के राजकीय व गैर राजकीय
विद्यालयों में नौवीं व ग्यारहवीं में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने का
शेड्यूल जारी कर दिया है। नौवीं कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से
शुरू होंगी जो 20 अप्रैल तक जारी रहेंगी। इसके बाद यदि कोई बच्चा दाखिले से
वंचित रह जाता है तो संस्था के मुखिया की अनुमति द्वारा बिना विलंब शुल्क
के 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दाखिले करवाए जा सकेंगे। इसके बाद भी कोई
बच्चा प्रवेश नहीं ले पाता तो उसका दाखिला संस्था के मुखिया द्वारा संबंधित
खंड शिक्षा अधिकारी से स्वीकृति लेने के बाद 1 मई से 31 मई तक करवाया जा
सकेगा। इसी प्रकार ग्यारहवीं कक्षा में प्रोविजनल दाखिले 1 अप्रैल से शुरू
होंगे, जिसके आधार पर सामान्य दाखिले बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के दस
दिनों के अंदर-अंदर करवाने होंगे। यदि इस अवधि में कोई बच्चा प्रवेश लेने
से वंचित रहता है तो वह संस्था के मुखिया की अनुमति द्वारा बिना विलंब
शुल्क के अगले 10 दिनों में प्रवेश ले सकेगा। इसके बाद स्कूल में प्रवेश
लेने के लिए संस्था के मुखिया द्वारा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से
अनुमति लेकर आगामी 10 दिनों की अवधि में प्रवेश लिया जा सकेगा। इसके बाद भी
कोई प्रवेश नहीं ले पाता तो उसका दाखिला केवल विभाग के निदेशक की अनुमति
के बाद ही लिया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.