सिरसा: सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने शिक्षा के नये सत्र में कक्षा
तत्परता कार्यक्रम चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने कक्षा तत्परता
कार्यक्रम चलाने से पहले स्कूल प्राचार्यो व मुख्य अध्यापकों को एक दिवसीय
प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने पहली से बारहवीं कक्षा तक के
बच्चों के लिए 45 दिनों तक का क्लास रेडीनेंस प्रोग्राम शुरू किया हुआ है।
इस कार्यक्रम के तहत पहली से बारहवीं कक्षा के सभी बच्चों को आगामी कक्षा
के लिए मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक रूप से तैयार होने का मौका मिलेगा। विभाग
द्वारा उपलब्ध कक्षा तत्परता कार्यक्रम के अनुसार अनेक कार्यक्रम जैसे
लाइब्रेरी का प्रयोग, खेल व योग, लेखन सुधार कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी
संबंधित प्रतियोगिता, खेल-खेल में ज्ञान, सांस्कृतिक खोज प्रतिभा,
सम्प्रेषण योग्यता, चित्रकारी, पेंटिंग, पाक-कला, शैक्षणिक भ्रमण व मिट्टी
के खिलौने आदि अनेक प्रकार के ज्ञानवर्धक व रुचिकर कार्यक्रम आयोजित किए
जाने हैं।
"स्कूलों में शिक्षा के नये सत्र में कक्षा तत्परता कार्यक्रम
चलाया जाएगा। जिसके लिए निर्देश मिले है। इससे पहले स्कूल प्राचार्यो व
मुख्यअध्यापकों को कक्षा तत्परता कार्यक्रम व प्रवेश उत्सव को लेकर
प्रशिक्षण दिया जाएगा।"--डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा
दिया जाएगा प्रशिक्षण
स्कूलों में कक्षा तत्परता कार्यक्रम व प्रवेश
उत्सव को लेकर प्राचार्यो व मुख्य अध्यापकों को मंडल स्तर पर प्रशिक्षण
दिया जाएगा। जिसके लिए विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी के
तौर पर नियुक्ति किए हैं। 26 मार्च को अंबाला मंडल का राधा कृष्णन
आडिटोरियम कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र, हिसार मंडल का 27 मार्च
को जीजेयू सभागार में आदि जगह होगा आयोजित।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.