पानीपत : प्रदेशके सरकारी, एडिड और निजी कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक ने 24 मार्च को सेक्टर 1 पंचकूला में मीटिंग बुलाई है। जिसमें 11 बजे सरकारी और एडिड कालेजों के प्राचार्यों से चर्चा होगी। दोपहर 2 बजे से निजी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक होगी।
बैठक के लिए सभी सरकारी, एडिड और निजी कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश पत्र जारी किए गए हैं। बैठक का एजेंडा सभी कॉलेजों के लिए एक ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया बनाना रहेगा। जिससे सभी बच्चे एक साथ ऑनलाइन आवेदन करें और उसी के तहत उन्हें उनकी पसंद का कॉलेज दिया जा सकें। बैठक में सभी प्राचार्यों से इस संबंध में सलाह ली जाएगी।
|
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.