** उच्चतर शिक्षा विभाग ने सीधे बैंक खातों में भेजना शुरू की राशि
** हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन 6 वर्ष से कर रही थी बकाया राशि देने की मांग
पानीपत : प्रदेश के 97 सहायता प्राप्त कॉलेजों में 2006 के बाद से नियुक्त हुए एक हजार से ज्यादा शिक्षकों के न्यू पेंशन स्कीम के बकाया पैसे जारी हो गए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग ने बकाया 23 करोड़ रुपए जारी किए हैं। जिसमें 16.25 करोड़ की एक राशि और 6.80 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की गई है।
2006 के बाद नियुक्त शिक्षकों को न्यू पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा था। वे 6 वर्ष से लगातार अपने बकाया के लिए मांग की जा रही थी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने कॉलेज के अनुसार पैसे जारी किए हैं। शिक्षकों के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं। जारी किए गए पैसे उनके टोटल का 95 प्रतिशत हिस्सा है, जो सरकार देती है। पैसे जारी होने पर हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि यह लंबे संघर्ष का परिणाम है।
"उच्चतर शिक्षा विभाग ने एडिड कॉलेजों के शिक्षकों के न्यू पेंशन स्कीम से संबंधित बकाया पैसे जारी कर अच्छा कदम उठाया है। यह हमारी 6 वर्ष से मांग चल रही थी, लेकिन संघर्ष अभी शेष है। कॉलेजों के शिक्षकों के लिए मेडिकल सुविधा की व्यवस्था करवाने की मांग काफी समय से है। इसको लेकर विभाग के निदेशक श्रीनिवास के सामने हमने बात रखी है। जल्द सीएम से भी मिलेंगे।"-- प्रो.आरपी सैनी, जनरल सेक्रेटरी हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन।
|
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.