राजधानी हरियाणा : मेडल विजेता
खिलाड़ियों को अब राज्य में क्लास 1 और 2 की नौकरियों में भी 3% होरिजेंटल
रिजर्वेशन (कोटा के अंतर्गत कोटा) मिलेगा। अभी यह लाभ क्लास 3 4 में मिलता
था। अब खिलाड़ियों को हरियाणा सिविल सर्विसेज (एचसीएस) में भी मौका मिलेगा।
राज्य सरकार ने मंगलवार को इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। सरकारी प्रवक्ता
ने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस स्टाफ सलेक्शन कमीशन की भर्तियों के
साथ सार्वजनिक उपक्रमों, शहरी निकायों समेत अन्य संस्थाओं में भी यह लागू
होगा। दरअसल, खिलाड़ी कोटे में लगे डीएसपी को अनुसंधान प्रशासनिक कामों का
अनुभव होने से दिक्कत होती है। एसपी के छुट्टी जाने की स्थिति में डीएसपी
को चार्ज देना पड़ता है। इसे लेकर पुलिस डिपार्टमेंट ने समस्या बताई थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.