राजधानी हरियाणा : लिपिक से अधीक्षक तक
की पदोन्नति सूची शीघ्र जारी होगी। साथ ही दो साल की सर्विस पूरी कर चुके
लिपिकों को जल्द ही कन्फर्म किया जाएगा। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक और हरियाणा
मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को हुई
बातचीत इन मांगों पर सहमति बनी। उप महासचिव हितेंद्र सिहाग ने बताया कि गत
15 जून को चंडीगढ़ में शिक्षामंत्री और प्रधान सचिव के साथ काफी मांगों पर
सहमति बनी थी, लेकिन उन्हें आज तक लागू नहीं किया गया। राज्य प्रधान
सांगवान ने कहा कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की लगातार 30 साल की सेवापरांत
भी पदोन्नति नहीं हो रही है। जबकि एसोसिएशन लगातार मांग करती रही है कि
सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में सहायक का पद, खंड कार्यालयों में
उपाधीक्षक आंकड़ा सहायक, जिला मौलिक कार्यालयों में अधीक्षक जिला शिक्षा
अधिकारी कार्यालय में स्थापना अधिकारी एडीए का पद स्वीकृत किया जाए। उच्च
योग्यता प्राप्त लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को योग्यता के अनुरूप पंजाब की
तर्ज पर शिक्षक के पद पर समायोजित करने का कोटा निर्धारित किया जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.