पानीपत : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं। दोनों कक्षाओं के प्रमुख विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। परीक्षाओं के साथ ही बोर्ड हो चुके पेपरों की मार्किंग का काम शुरू करने जा रहा है। 10वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन 27 मार्च से शुरू होगा, जबकि 12वीं की परीक्षाओं का मूल्यांकन 28 मार्च से शुरू हो रहा है। प्रदेश में कुल 91 मूल्यांकन सेंटर बनाए हैं, जिनमें 10वीं कक्षा के लिए 62 और 12वीं कक्षा के लिए कुल 29 सेंटर हैं।
मूल्यांकन सेक्शन के अतिरिक्त निदेशक बलवान सिंह ने कहा कि सही मूल्यांकन को लेकर 10वीं कक्षा की प्रति कॉपी मार्किंग 7.5 रुपए से बढ़ाकर 9 रुपए कर दी है। जबकि 12वीं की मार्किंग प्रति कॉपी 9 से बढ़ाकर 14 रुपए कर दी है, लेकिन बोर्ड मार्किंग करने वाले शिक्षकों के 25 प्रतिशत पैसे रोकेगा। किसी शिक्षक की मार्किंग में गलती मिलती है तो इस राशि में से पैसे काट लिए जाएंगे। इस बार पेपर चेकिंग में सिर्फ 9 से 12वीं कक्षाओं को पढ़ा रहे शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। बलवान ने कहा कि इससे पहले मिडल कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षिकों से भी परीक्षाओं का मूल्यांकन करवाया जाता है। जिससे गलत मूल्यांकन होने की आशंका रहती थी। अबकी बार सही मार्किंग को लेकर सख्ती बरती जाएगी।
|
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.