नई दिल्ली: राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए
खुशखबरी है। दिल्ली सरकार ने छात्रों को वर्दी के लिए दिए जाने वाली रकम
में इजाफा किया है। बुधवार को सरकार ने हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर
बताया है कि वह अब 5वीं कक्षा तक के छात्रों को वर्दी के लिए 1100, छठी से
8वीं तक के छात्रों को 1400 और 9वीं से 12 तक के छात्रों को 1500 रुपये का
भुगतान करेगी। 1इससे पूर्व पहली से पांचवीं कक्षा तक 500, आठवीं तक 700 और
12वीं तक 900 रुपये दिए जाते थे। सरकार के इस फैसले से राजधानी में दिल्ली
सरकार व नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले तकरीबन 16 लाख से अधिक छात्रों
को इसका लाभ मिलेगा। न्यायमूर्ति वी. कामेश्वर राव कटवरिया सराय स्थित नगर
निगम के स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र शुभम की मां द्वारा
दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रही है। याचिका में उन्होंने वर्दी और लेखन
सामग्री मुहैया कराने की मांग की है। अपने जवाब में सरकार ने हाई कोर्ट को
बताया है कि उन्होंने बजट में इस साल छात्रों को वर्दी खरीदने के लिए
मिलने वाली रकम बढ़ा दी है। छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2017-18 में बढी हुई
रकम का भुगतान किया जाएगा। छात्रों को यह पैसा छात्रों को उनके बैंक खातों
में भेजा जाएगा ताकि वे अपनी पसंद की वर्दी खरीद सकें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.