राजधानी हरियाणा : शिक्षा विभाग ने
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकाली गई पीजीटी भर्तियों के सभी
नवचयनित उम्मीदवारों से 15 मार्च तक योग्यता, शैक्षणिक अनुभव, एचटैट/स्टैट,
आयु, जाति/श्रेणी और विश्वविद्यालय से संबंधित दस्तावेज प्रमाणित करवाने
के निर्देश दिए हैं।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नवचयनित
उम्मीदवारों को दस्तावेज प्रमाणित करवाने को पंचकूला स्थित शिक्षा सदन में
सुबह 10:30 बजे पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि सभी चयनित उम्मीदवार मूल
शैक्षणिक योग्यता/ अन्य सम्बन्धित दस्तावेजों की प्रतिलिपियों के एक सैट के
साथ दो वर्तमान फोटोग्राफ तथा अपने पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग
लाइसेंस इत्यादि भी साथ लेकर आएं। आयोग ओर से पीजीटी कॉमर्स, हिस्ट्री,
शारीिरक शिक्षा, पंजाबी, इकोनोमिक्स, अंग्रेजी, होम साइंस, राजनैतिक
शास्त्र, साइकोलोजी, संस्कृत, सोसियोलोजी, उर्दू, म्यूजिक, कंप्यूटर साइंस
और पंजाबी के लिए भर्तियां निकाली थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.