जींद : हरियाणा में परीक्षाअों से पहले पेपर लीक का सिलसिला थम नहीं रहा
है। अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 11वीं कक्षा के 8 मार्च को होने
वाले गणित का पेपर लीक हो गया है। यह पेपर व्हाट्सअप पर वायरल हो गया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच में जुटे की पेपर सही है या फ़र्ज़ी।
इस
पेपर के वायरल हाेने से परीक्षाओं के आयोजन पर बड़ा सवाल उठ गया है। लोगों
का कहना है कि इस तरह पेपर लीक हाेना स्कूली शिक्षा और परीक्षाओं के आयोजन
पर गंभीर सवाल उठता है। बता दें कि हरियाणा में लगातार पेपर लीक हाेने से
राज्य की काफी बदनामी हो रही है। इससे पहले भी जींद में पेपर लीक का मामला
पकड़ा गया है।
हरियाणा में रोहतक सहित कई जगहों पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा सहित कई
परीक्षाअों में पेपर लीक मामले का भंडाफोड़ हुआ था। रोहतक का पेपर लीक
मामला देशभर में चर्चित हुआ था अौर काफी सुर्खियों में रहा था। अब स्कूली
परीक्षाओं के पेपर भी लीक होने से राज्य के स्कूली शिक्षा व्यवस्था पर
भी गंभीर सवाल उठ गए हैं। व्हाट्सअप पर वायरल हो रहे 11वीं के पेपर से
विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति में है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.