.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 10 March 2017

हरियाणा में परीक्षाओं में नकल का दंश

** अभिभावक यह न सोचें कि बच्चा फेल हो जाएगा तो उसका साल खराब होगा। यह सोचें कि यदि नकल करके पास होगा तो उसका भविष्य ही खराब हो जाएगा
प्रदेश में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं चल रही हैं। इन परीक्षाओं में जिस तरह की नकल देखने को मिल रही है, उससे तो लगता है कि नकल के मामले में हरियाणा सबसे ज्यादा बदनाम प्रदेशों बिहार और यूपी को भी मात दे रहा है। वहां नकल करने वाले परीक्षार्थियों सहित नकल कराने वाले भी पकड़े जाते हैं। हरियाणा में नकल करने वाले परीक्षार्थी तो पकड़े ही जा रहे हैं, फर्जी कक्ष निरीक्षक भी पकड़े जा रहे हैं। अब तक जो फर्जी निरीक्षक पकड़ में आए हैं, वे सरकारी स्कूलों के अध्यापक थे ही नहीं। उन्हें उन अध्यापकों की जगह पर कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया था, जिनकी वहां ड्यूटी थी। इन फर्जी कक्ष निरीक्षकों को योजनाबद्ध रूप से नकल कराने के लिए ही तैनात किया गया था। आरोप है कि रोहतक के एक सेंटर पर जहां फर्जी कक्ष निरीक्षक पकड़े गए, वहां तो विद्यार्थियों से सौदेबाजी भी की गई थी। पैसे के लिए इस तरह नकल कराना देश और प्रदेश के प्रति अक्षम्य अपराध है। इसमें नकल करने वाले विद्यार्थियों का उतना दोष नहीं है, जितना केंद्र व्यवस्थापकों का है। विद्यार्थी को यदि सुविधा मिलेगी तो वह अच्छे नंबर लाने के लिए सोचेगा ही। भले ही नकल करके आएं। यह तो अध्यापकों को सोचना चाहिए कि नकल करके पास होने वाले परीक्षार्थी देश के लिए क्या योगदान देंगे? लेकिन वे ऐसा नहीं सोचते। उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब है। यह बात भी रेखांकित करने वाली है कि नकल कराने के लिए अध्यापक तो जिम्मेदार हैं ही, अभिभावक भी कम जिम्मेदार नहीं हैं। वे भी अपने बच्चों को अच्छे नंबरों से पास कराने के लिए नकल का जुगाड़ करने से पीछे नहीं रहते। आखिर नकल कराने के लिए जो भुगतान किया जाता है, वह अभिभावक ही करते हैं। अभिभावकों को भी चाहिए कि वे बच्चों को योग्य बनाएं। उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करें। बच्चा फेल हो जाएगा तो उसका साल खराब होगा, यह न सोचें। यह सोचें कि यदि बच्चा नकल करके पास होगा तो उसका भविष्य ही खराब हो जाएगा।अभिभावक यह न सोचें कि बच्चा फेल हो जाएगा तो उसका साल खराब होगा। यह सोचें कि यदि नकल करके पास होगा तो उसका भविष्य ही खराब हो जाएगा

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.