पानीपत : एडिड स्कूलों को 55 करोड़ रुपए
की ग्रांट जारी की गई है। 2015 से अध्यापकों के वेतन और छठे वेतन आयोग के
एरियर के पैसे रुके हुए थे। मामला कोर्ट तक चला गया था। सभी जिला शिक्षा
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं 31 मार्च से पहले सभी अध्यापकों के खाते में
पैसे भेज दिए जाएं। वर्ष 2015- 16 बजट में कुल 70 करोड़ की सेलरी ग्रांट
मांगी गई थी। 1.76 करोड़ रुपए की ग्रेच्युटी थी, 3.89 करोड़ रुपए बकाया वेतन
और एरियर का था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.