नारनौल : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने सभी मार्किंग सेंटर सुपरिटेंडेंट के नाम पत्र जारी कर कहा है कि जिन गेस्ट टीचर्स का अध्यापन अनुभव 3 साल का है उनको मार्किंग से नहीं हटाया जाए।
हरियाणा अनुबंधित अध्यापक संघ के राज्य प्रधान दिनेश यादव
ने बताया कि 3 फरवरी को बोर्ड सचिव अनिल नागर चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के
साथ हुई बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार गेस्ट टीचरों की परीक्षाओं
मार्किंग में ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन कुछ प्राचार्यों ने कुछ गेस्ट
टीचरों को मार्किंग से रिलीव कर दिया था। अनुबंधित अध्यापक संघ ने द्वारा
एतराज जताने पर बोर्ड सचिव ने 29 मार्च को जारी पत्र में आदेश दिए है कि
जिन अतिथि अध्यापकों का अध्यापन अनुभव 3 वर्ष है, उनसे अंकन कार्य करवाया
जाए।
इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावणिया ने बताया कि
बोर्ड के आदेश मिले हैं। गेस्ट टीचर्स को मार्किंग से नहीं हटाया जाएगा।
जिले में जहां भी गेस्ट टीचर्स हटाए गए हैं, उन्हें दोबारा ज्वाइन करवाया
जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.