सोनीपत : पहले घोषणा कर उसे लागू नहीं कर पाने की सरकार की टीस इस बार दूर किए जाने की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2016-17 में राजकीय स्कूलों के छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के सिलेबस में नैतिक शिक्षा पढ़ाने का इंतजाम किया जा रहा है। उनके लिए 15 चैप्टर की एक किताब तैयार की जाएगी। शिक्षा विभाग ने इसकी जिम्मेदारी एससीईआरटी की ओर से इस किताब पर काम शुरू कर दिया गया है। विभाग की ओर से छठी से 8वीं तक के सिलेबस को तनु भारद्वाज, 9वीं से 10 के सिलेबस को योगेश और 11वीं, 12वीं के सिलेबस की श्रेयांश को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग की योजना है कि सप्ताह में तीन दिन खाली पीरियड में बच्चों को नैतिक शिक्षा पढ़ाई जाएगी।
यह सब होगा नैतिक शिक्षा में
नैतिक शिक्षा की किताब में प्रेरक व्यक्तित्व और हरियाणा के महापुरुषों की जीवनियां समेत कई अध्यायों को जोड़ा जाएगा। विशेष रूप से हरियाणा के राजकवि दादा लखमी चन्द के जीवन और उनकी कविताओं के बारे में पढ़ने को मिलेगा। हरियाणा के देशभक्तों और राजनेताओं समेत पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जीवनी को भी इस बुक में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इस किताब के एक अध्याय में योग को भी जोड़ा जाएगा। सफाई अभियान की शुरुआत और उसका असर समेत कई और तथ्य इस बुक के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाए जाएंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.