सोनीपत/जींद : एचटेट लेवल-3 पीजीटी का पेपर लीक करने वाले मुख्य आरोपी राजेंद्र रंधावा को लेकर एसआईटी टीम मंगलवार को सोनीपत पहुंची।
इंडियन मॉडर्न स्कूल के पुराने कर्मचारी राजेंद्र रंधावा की निशानदेही पर एसआईटी ने उसके दो साथी राजेंद्र पवित्र की तलाश में पहले शहर में इसके बाद कई गांवों में छापेमारी की। बताया गया है कि एसआईटी को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। जिससे सोनीपत के कई सफेदपोश कोचिंग सेंटर संचालक बेनकाब हो सकते हैं। सुभाष चौक पर पेपर आउट होने के मामले में एक बड़े पुलिस अधिकारी ने बताया कि रंधावा से यह सवाल रिमांड के दौरान किए जाएंगे, फिलहाल पवित्र राजेंद्र की गिरफ्तारी पर पुलिस का केंद्रित है।
रंधावा अकेला नहीं खेल सकता इतना बड़ा गेम
पुलिसके एक बड़े अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र रंधावा अकेला इतना बड़ा गेम नहीं खेल सकता। इसके पीछे बड़े आदमियों का हाथ होने का अंदेशा है। पुलिस ने बताया कि पेपर की फोटो कॉपी हुई, ऐसे में धारा 144 का भी उल्लंघन हुआ। एसआईटी के अधिकारी डीएसपी दिनेश यादव से जब फोटो कॉपी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जल्दी ही मामले के हर पहलू को उजागर किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.