** लेवल-1 में 35.37 व 2 में 09.03 फीसद रहा नतीजा
भिवानी : आखिरकार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने हरियाणा
पात्रता परीक्षा लेवल -1 व 2 का परिणाम घोषित कर ही दिया। उम्मीद के अनुरूप
लेवल 1 (जेबीटी) के भावी शिक्षकों का परिणाम बहुत ही शानदार रहा है। इस
बार लेवल वन का जहां 35.37 प्रतिशत रहा, वहीं लेवल-2 का परिणाम 9.03
प्रतिशत रहा है। पात्रता परीक्षा के इतिहास में पहली बार केवल दो लेवल का
ही परिणाम घोषित किया गया है, जबकि लेवल-3 की परीक्षा फरवरी में होगी।
पात्रता परीक्षा के इतिहास में दूसरी बार लेवल 1 का परिणाम सर्वाधिक रहा
है। इससे पहले वर्ष 2009 में लेवल एक के 36.69 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए
थे। यह अलग बात है कि वर्ष 2008 व 2009 की पात्रता परीक्षा विवादों में
फंसी और जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पकड़ में आई। लेवल 1 व 2 की
परीक्षा संचालित होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि परिणाम शानदार
आने जा रहा है। 2009 की तुलना में इस बार लेवल-2 का परिणाम भी शानदार रहा
है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.