** 37 दिन तक वैष्णो देवी, सालासर धाम में छिपा रहा, कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
जींद : सोनीपत के इंडियन मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 14 नवंबर को एचटेट लेवल-3 पीजीटी का करवाने वाला मुख्य आरोपी राजेंद्र रंधावा गिरफ्तार कर लिया गया है। वह 37 दिनों तक वैष्णो देवी और सालासर धाम में छिपा रहा। सोमवार को परिवार से मिलने के लिए सोनीपत पहुंचा तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब तक इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोनीपत के गांव ठरू उल्देपुर निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र रंधावा ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह एचटेट पेपर के दौरान सेंटर सुपरिंटेंडेंट था। लालच में उसने करीब एक घंटा पहले लेवल-3 पीजीटी पेपर की फोटोकॉपी आंसर-की तैयार करने के लिए दो टीचर भाइयों पवन अजय को सौंप दी थी। राजेंद्र पवित्र नाम के दो दोस्त भी इसमें शामिल थे। राजनीति शास्त्र का लेक्चरर राजेंद्र एमए, बीएड है उसके दो बच्चे हैं और पिछले 15 साल से इंडियन मॉडर्न स्कूल में नौकरी कर रहा है।
जींद के एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि एचटेट पेपर लीक मामले में पुलिस मुख्य सरगना राजेंद्र रंधावा समेत कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कुछ और आरोपियों के नाम सामने रहे हैं। अब परत दर परत मामले को खोलने की कोशिश की जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.