.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 19 December 2015

आइआइटी के 750 छात्रों को नौकरी के 850 ऑफर

नई दिल्ली: आइआइटी, दिल्ली में पढ़ रहे विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने से पूर्व ही रोजगार का ऑफर मिल गया है। आइआइटी दिल्ली में एक दिसंबर से जारी कैंपस प्लेसमेंट में 750 विद्यार्थियों को 850 नौकरी के ऑफर मिले हैं। कई छात्र ऐसे रहे, जिन्हें एक नहीं बल्कि दो से तीन कंपनियों ने नौकरी ऑफर की है। जहां तक औसत पैकेज की बात है तो इस बार ये आंकड़ा बीते साल के 10 लाख रुपये से अधिक रहा है। 60 फीसद ऑफर अकेले इंजीनियरिंग व आइटी कंपनियों की ओर से प्रदान किए गए हैं। प्लेसमेंट प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। आइआइटी दिल्ली में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रमुख प्रो. शशि माथुर ने बताया कि प्लेसमेंट के पहले चरण में बीते साल के मुकाबले इस बार पहुंची कंपनियों की संख्या 15 फीसद अधिक रही। इसमें भी विद्यार्थियों का रूझान विदेश के बजाय भारत में नौकरी पाने में ज्यादा दिखा। इस बार ऐसे विद्यार्थियों की संख्या अच्छी रही है, जिन्होंने विदेशी कंपनियों के विदेश में नौकरी का ऑफर ठुकराकर देश में काम करने का विकल्प चुना। कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों ही स्तर के विद्यार्थियों को रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराए गए। इस बार आइआइटी के सभी विभागों से 750 विद्यार्थियों को नौकरी की पेशकश हुई है। इस बार घरेलू कंपनियों से मिलने वाले ऑफर की संख्या में 10-20 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सबसे अधिक 33 फीसद ऑफर कोर टेक्निकल क्षेत्र से, 24 फीसद ऑफर आइटी से, 16 फीसद कंसल्टिंग क्षेत्र से, 15 फीसद एनालिटिक्स से, 10 फीसद फाइनेंस सेक्टर से व दो फीसद टीचिंग व रिसर्च के क्षेत्र से मिले हैं। कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में कंपनियों की ओर से परंपरागत रूप से उनका फीडबैक भी लिया गया। प्रो. माथुर के मुताबिक अब प्लेसमेंट का अगला चरण जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगा, जो कि मई 2016 तक चलेगा। आइआइटी इस चरण में भी नामी कंपनियों के आने की उम्मीद कर रहा है।                                                  dj 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.