सिवानी मंडी : शिक्षा विभाग ने राज्य के 20 जिलों के करीब 65 प्राथमिक स्कूलों को वन टीचर वन क्लास रूम कार्यक्रम के तहत मर्ज किया है। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा स्कूल मर्ज शिक्षा मंत्री के गृह जिले महेंद्रगढ़ में हुए हैं। महेंद्रगढ़ जिले के करीब 25 प्राथमिक स्कूलों को मर्ज किया है। विभाग ने उन स्कूलों को चुना है जिनमें या तो विद्यार्थी कम थे या फिर टीचर।
जानकारी के अनुसार डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन पंचकुला ने 20 जिलो के खंड शिक्षा अधिकारी को एक पत्र जारी कर करीब 65 स्कूलों को मर्ज करने का आदेश दिया है। विभाग ने ऐसे प्राथमिक स्कूलों को मर्ज किया है जिनमें बच्चे कम है या फिर अध्यापक कम है या कमरे नहीं है। विभाग ने वन टीचर, वन क्लास रूम कार्यक्रम के तहत एक किलोमीटर दूरी पर दो स्कूलों को मर्ज किया है। प्रदेश में पलवल जिले को छोड़कर बाकी सभी जिलों के कोई ना कोई स्कूल को मर्ज किया गया। सबसे ज्यादा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के गृह जिले महेंद्रगढ़ में 25 स्कूलों का मर्ज किया है। सबसे कम स्कूल मर्ज फरीदाबाद पंचकूला में 1 स्कूल को मर्ज किया है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.