सोनीपत : प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार में चयनित 9455 जेबीटी काे कुछ माह और इंतजार करना पड़ेगा। सरकार को उनके कागजातों पर संदेह है। इनकी जांच की जा रही है। चयनित होने के बावजूद यह जेबीटी 16 माह से नियुक्ति पाने का इंतजार कर रहे हैं।
सोमवार को शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार की मंशा सही है। सरकार हर विद्यार्थी के साथ शिक्षक की अपनी नीति को लागू करेगी। जेबीटी के चयनित शिक्षकों को नए शैक्षणिक सत्र से पहले ज्वाइन करा देगी। वे यहां रामा कृष्णा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हुड्डा सरकार के दौरान 9870 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में 9455 शिक्षकों को भर्ती के लिए योग्य पाया गया था, जिसका 14 अगस्त 2014 को परिणाम घोषित कर दिया था। शिक्षकों को उम्मीद हुड्डा सरकार में ही नियुक्ति की थी, लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई।
यहां फंसा था पेच :
एमए की योग्यता प्राप्त एक अभ्यर्थी द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी कि उसे चयन प्रक्रिया के दौरान नंबर कम दिए गए, जिस कारण वह योग्य होने के बावजूद रोजगार से वंचित रह गया। उसे चयन प्रक्रिया के दौरान शैक्षणिक योग्यता के दो अंक अधिक मिलने थे, लेकिन साक्षात्कार में हासिल अंकों से उसके दो अंक काट लिए गए। हाईकोर्ट ने चयनित जेबीटी को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी थी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.